पारा टीचर चला रहा था हथियार की फैक्टरी!
चाईबासा : बंदगांव बाजार से गिरफ्तार पीएलएफआइ नक्सली पटेल हेंब्रम से पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक पारा शिक्षक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस ने अवैध रूप से देसी हथियार बनाने की एक मिनी फैक्टरी की पहचान […]
चाईबासा : बंदगांव बाजार से गिरफ्तार पीएलएफआइ नक्सली पटेल हेंब्रम से पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक पारा शिक्षक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस ने अवैध रूप से देसी हथियार बनाने की एक मिनी फैक्टरी की पहचान कर यहां से एक दर्जन से अधिक हथियार और बम बरामद किये हैं. हथियार बनाने की उक्त फैक्टरी के साथ पारा शिक्षक की संलिप्तता की पुलिस जांच कर रही है.
वहीं पारा शिक्षक के साथ हिरासत में लिये गये एक और व्यक्ति भी पीएलएफआइ संगठन से जुड़ा बताया जा रहा है. मिनी फैक्टरी से किन-किन लोगों को हथियार की सप्लाई की गयी है, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. पुलिस ने चाईबासा व इसके आसपास के अंचलों में शनिवार को छापामारी की.