सड़क दुर्घटना में अधेड़ घायल
चाईबासा : सड़क दुर्घटना में सोमवार की सुबह सागर हेंब्रम (45) घायल हो गया. सागर हाटगम्हरिया का रहने वाला है. घर से जगन्नाथपुर जाने के क्रम में गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक सड़क पर गिर गयी. जिससे सागर हेंब्रम को सिर में चोट लगी. सुबह दस बजे घायल सागर को सदर अस्पताल में […]
चाईबासा : सड़क दुर्घटना में सोमवार की सुबह सागर हेंब्रम (45) घायल हो गया. सागर हाटगम्हरिया का रहने वाला है. घर से जगन्नाथपुर जाने के क्रम में गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के कारण बाइक सड़क पर गिर गयी. जिससे सागर हेंब्रम को सिर में चोट लगी. सुबह दस बजे घायल सागर को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी गयी.