लोगों को नहीं मिल रही दवा,पानी व अनाज

आयोग के अध्यक्ष ने तीन गांव के एससी/एसटी ग्रामीणों की समस्याएं जानीं अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कुईड़ा, सियालजोड़ा व बड़ानंदा का किया निरीक्षण आज डीसी के साथ बैठक करेंगे चाईबासा : अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को हाटगम्हरिया के कुईड़ा और जगन्नाथपुर प्रखंड के सियालजोड़ा व बड़ानंदा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 12:03 AM

आयोग के अध्यक्ष ने तीन गांव के एससी/एसटी ग्रामीणों की समस्याएं जानीं

अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कुईड़ा, सियालजोड़ा व बड़ानंदा का किया निरीक्षण
आज डीसी के साथ बैठक करेंगे
चाईबासा : अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को हाटगम्हरिया के कुईड़ा और जगन्नाथपुर प्रखंड के सियालजोड़ा व बड़ानंदा गांव का दौरा किया. इन्होंने तीनों गांवों के एससी व एसटी लोगों की समस्याएं जानीं. कुईड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में चिकित्सा सेवा बदहाल है. पांच साल से उप स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है. अब तक तैयार नहीं हुआ है. एएनएम सप्ताह में एक दिन आती हैं.
राशन दुकानदार अनाज नहीं देता है. राशन उठाव में एक-दो दिन देर होने पर नहीं देता है. सियालजोड़ा, बड़ानंदा में पानी की गंभीर समस्या है. यहां कुआं नहीं है. अधिकांश चापाकल खराब हैं. पानी के लिए लोगों को दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी है. बड़ानंदा में 80 छात्र पर एक और अन्य स्थानों में 52 छात्रों पर एक शिक्षक हैं. हालांकि 40 छात्र पर एक शिक्षक की नियुक्ति करनी है. इससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है.
इसे लेकर आयोग के अध्यक्ष बुधवार को डीसी व अन्य अफसरों के साथ बैठक करेंगे. अधिकारियों से रिपोर्ट तलब होगी. मौके पर जगन्नाथपुर बीडीओ, चाईबासा, मुखिया, पंचायत सेवक, वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version