सात माह से लाभुकों को नहीं मिला अनाज
रूंगसाई के ग्रामीणों ने डीलर पर लगाया अनियमितता का अारोप 20 सूत्री सदस्य की शिकायत पर एसडीअो ने दिया जांच का आश्वासन चक्रधरपुर : प्रखंड के कोलचोकड़ा पंचायत अंतर्गत रूंगसाई गांव के ग्रामीणों को अगस्त 2015 से अनाज नहीं मिला है. इसे लेकर ग्रामीण जिला 20 सूत्री सदस्य संजय पासवान से मिले और लिखित पत्र […]
रूंगसाई के ग्रामीणों ने डीलर पर लगाया अनियमितता का अारोप
20 सूत्री सदस्य की शिकायत पर एसडीअो ने दिया जांच का आश्वासन
चक्रधरपुर : प्रखंड के कोलचोकड़ा पंचायत अंतर्गत रूंगसाई गांव के ग्रामीणों को अगस्त 2015 से अनाज नहीं मिला है. इसे लेकर ग्रामीण जिला 20 सूत्री सदस्य संजय पासवान से मिले और लिखित पत्र सौंप कर राशन दुकानदार गगन बिहारी साहु की शिकायत की. लाभुकों ने कहा कि डीलर द्वारा सिर्फ ढाई लीटर केरोसिन दिया जा रहा है.
चावल आदि की मांग करने पर नहीं होने की बात कही जाती है. इस पर श्री पासवान ने एसडीअो नंद किशोर गुप्ता से बात कर मामले से अवगत कराया. एसडीओ श्री गुप्ता ने लाभुकों का नाम व कार्ड संख्या देने की बात कही. इसकी जांच करायी जायेगी. मौके पर कुलदीप कुजूर, रामा तिर्की, सुनीता तिर्की, हिरा लाल टोप्पो, सोना बोदरा, कौशल्या कच्छप, विजय सामड, शकुंतला कच्छप, सालुका हासदा, घासीराम बोदरा, बुधनी सामड आदि लाभुकों ने शिकायत किया है.