बाइक के धक्के से छात्र का पैर टूटा
चक्रधरपुर : श्यामरायहीड़ गांव के समीप स्कूल (मारवाड़ी मध्य विद्यालय) जा रहे छठी के छात्र अरविंद टोप्पो को बाइक ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे अरविंद का बाया पैर टूट गया जबकि बाइक सवार रामसिंह बोदरा व मार्शल बोदरा भी घायल हो गये. रामसिंह बोदरा के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आयी है. […]
चक्रधरपुर : श्यामरायहीड़ गांव के समीप स्कूल (मारवाड़ी मध्य विद्यालय) जा रहे छठी के छात्र अरविंद टोप्पो को बाइक ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे अरविंद का बाया पैर टूट गया जबकि बाइक सवार रामसिंह बोदरा व मार्शल बोदरा भी घायल हो गये. रामसिंह बोदरा के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आयी है.
बताया जाता है कि बाइहातु गांव निवासी रामसिंह बोदरा व मार्शल बोदरा डीजल लेकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में श्यामरायहीड़ गांव के समीप स्कूल जा रहे अरविंद टोप्पो को अपनी चपेट में ले लिया. घायलों अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. दुर्घटना की खबर पाकर सुमिता होता फाउंडेशन के संरक्षक सदानंद होता,
झारखंड पिछड़ी मोरचा के संयोजक जगन्नाथ प्रधान, शेषनारायण लाल समेत कई समाजसेवी अस्पताल पहुंचे और उन्हें बेहतर इलाज के लिए चाईबासा भेजा.