भूमि संरक्षण पदाधिकारी पर प्रपत्र क

एएनएम रहती हैं गायब, फिर भी कार्रवाई नहीं करते प्रभारी चिकित्सक चाईबासा : स्वास्थ्य उप केंद्रों में एएनएम ड्यूटी नहीं करती हैं. इसकी जानकारी सभी चिकित्सा प्रभारियों को रहती है. इसके बावजूद चिकित्सा प्रभारी एएनएम पर कार्रवाई नहीं करते हैं. उक्त बातें उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 12:07 AM

एएनएम रहती हैं गायब, फिर भी

कार्रवाई नहीं करते प्रभारी चिकित्सक
चाईबासा : स्वास्थ्य उप केंद्रों में एएनएम ड्यूटी नहीं करती हैं. इसकी जानकारी सभी चिकित्सा प्रभारियों को रहती है. इसके बावजूद चिकित्सा प्रभारी एएनएम पर कार्रवाई नहीं करते हैं. उक्त बातें उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कहीं. समाहरणालय सभागार में डीसी ने चिकित्सा प्रभारी से लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई का आदेश दिया. एक आदमी की लापरवाही के कारण किसी की जान सकती है.
उपायुक्त ने इम्यूनाइजेशन प्रथम एनएनसी की समीक्षा की. हर हाल में लक्ष्य पूरा करने का आदेश दिया. लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले एएनएम पर कार्रवाई का आदेश दिया. समाज कल्याण विभाग की डीसी ने समीक्षा की. आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने का सीडीपीओ को आदेश दिया. बच्चों की संख्या पर आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार आवंटन करने का आदेश दिया. मौके पर सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व सीडीपीओ आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version