5 सीओ का वेतन रोका,एक को शो-कॉज

समन्वय समिति की बैठक. सुखाड़ राहत व डोभा निर्माण की राशि नहीं बांटने पर डीसी ने की कार्रवाई समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने सभी बीडीओ को चेताया लक्ष्य पूरा नहीं करने पर सस्पेंड करने की दी चेतावनी चाईबासा : सुखाड़ राहत राशि लाभुकों में नहीं बांटने को लेकर डीसी अबुबक्कर सिद्दीख पी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 12:07 AM

समन्वय समिति की बैठक. सुखाड़ राहत व डोभा निर्माण की राशि नहीं बांटने पर डीसी ने की कार्रवाई

समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने सभी बीडीओ को चेताया
लक्ष्य पूरा नहीं करने पर सस्पेंड करने की दी चेतावनी
चाईबासा : सुखाड़ राहत राशि लाभुकों में नहीं बांटने को लेकर डीसी अबुबक्कर सिद्दीख पी ने बंदगांव, चक्रधरपुर, तांतनगर, हाटगम्हरिया प्रखंड के सीओ के वेतन पर रोक लगा दी है. वहीं इसी मामले में चाईबासा सीओ को शो-कॉज किया है. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को हुई समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने सभी बीडीओ व सीओ को लक्ष्य पूरा करने का आदेश दिया. लक्ष्य पूरा नहीं होने पर सस्पेंड करने की चेतावनी दी.
सुखाड़ राहत की राशि 10 जून तक हर हाल में लाभुक को देने का आदेश दिया. डोभा निर्माण की राशि अनुमंडल क्षेत्र में नहीं बांटने को लेकर चक्रधरपुर भूमि संरक्षण पदाधिकारी पर डीसी ने प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया. वर्ष 2010 से पेंडिंग आवास निर्माण के लिए डीसी ने प्लान तैयार करने का आदेश बीडीओ को दिया. मौके पर डीडीसी अनिल कुमार राय, एडीसी जयकिशोर प्रसाद, चक्रधरपुर, चाईबासा, जगन्नाथपुर एसडीओ और विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version