चाढ़ाबासा गांव में दिनदहाड़े वारदात
चुमरू बारी ने गांव के हरीश बारी के खिलाफ दस साल पहले दी थी गवाही, हुई थी जेल बेटों ने साथियों के साथ मिलकर पिता को सजा दिलाने का लिया बदला बचाव करने आयी मृतक की बहन पर भी जानलेवा हमला हत्या के बाद सभी आरोपी हुए फरार नाराज पत्नी को खोजने गया पति छह […]
चुमरू बारी ने गांव के हरीश बारी के खिलाफ दस साल पहले दी थी गवाही, हुई थी जेल
बेटों ने साथियों के साथ मिलकर पिता को सजा दिलाने का लिया बदला
बचाव करने आयी मृतक की बहन पर भी जानलेवा हमला
हत्या के बाद सभी आरोपी हुए फरार
नाराज पत्नी को खोजने गया पति छह दिन बाद मिली दोनों की लाश
चाईबासा : मझगांव थानांतर्गत कुलसाई गांव के पास जंगल से पुलिस ने मंगलवार की दोपहर गांव के ही एक दंपती का सड़ा-गला शव बरामद किया. मृतकों की पहचान राम तिरिया (30) व गुलापो तिरिया (25) के रूप में हुई. राम का शव पेड़ पर फंदे से झूल रहा था. वहीं, गुलापो का शव नीचे पड़ा था. गुलापो का शव कंकाल के रूप में तब्दील हो चुका था. दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया कि राम तिरिया का अपनी पत्नी गुलापो से एक जून को झगड़ा हुआ था. गुस्से में आकर गुलापो घर से भाग गयी थी. दो जून को उसे खोजने निकला राम भी लापता हो गया था. पुलिस मान रही है कि पति-पत्नी में झगड़े के कारण गुलापो ने जंगल में आकर शायद जहर
नाराज पत्नी ने छोड़ा घर…
खा लिया होगा. उसे खोजने आये राम ने अपनी पत्नी को जंगल में मरा पाया, तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
मंझगांव थाना क्षेत्र के कुलसाई गांव के जंगल से बरामद हुए दंपती के शव
एक जून को झगड़े के बाद घर से चली गयी थी महिला, दो जून को पति खोजने गया था
सात जून को जंगल में महिला का मिला कंकाल, वहीं सामने पेड़ पर पति फंदे से झूल रहा था