बड़बिल : बामबारी थानांतर्गत अंतरामंत्रा स्थित हुडीसाही में बुधवार की सुबह एक पेड़ से लाल सिंह बाइपाई (50) का झूलता शव बरामद किया गया. बामबारी पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. मृतक दरजी का काम करता था. वह अपनी पत्नी और 6 बेटियों के साथ अंतरामंत्रा के हुडीसाही में […]
बड़बिल : बामबारी थानांतर्गत अंतरामंत्रा स्थित हुडीसाही में बुधवार की सुबह एक पेड़ से लाल सिंह बाइपाई (50) का झूलता शव बरामद किया गया. बामबारी पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. मृतक दरजी का काम करता था. वह अपनी पत्नी और 6 बेटियों के साथ अंतरामंत्रा के हुडीसाही में रह रहा था. मंगलवार रात नशे में घर पहुंचा था. इसे लेकर लाल सिंह की पत्नी और बेटियों से झगड़ा हुआ था.
इसके बाद उसने पत्नी को जलावन की लकड़ी लेकर मारने दौड़ाया. पत्नी डर से बेटियों को लेकर पड़ोसी के घर चली गयी. सुबह घर पहुंची, तो देखा घर के निकट पेड़ से लाल सिंह लटक रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि लाल सिंह की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. लाल सिंह चाईबासा के निकट नरसंडा ग्राम निवासी है.
10 ली अवैध शराब संग दो गिरफ्तार बड़बिल. जोड़ा और बामबारी क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध देसी महुआ शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पांच-पांच लीटर शराब बरामद किया गया. पहली घटना में जोड़ा थानांतर्गत बांसपानी स्थित टूल गेट निकट से बिंद्रा मुंडा (32) को और दूसरी घटना में बामबारी थानांतर्गत बरामदे में शराब बेचते ड्राइवर मुंडा (30) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हत्या की अाशंका
मृतक चाईबासा स्थित नरसंडा का रहने वाला था
छह बेटी और पत्नी के साथ रहता था
मंगल की रात पत्नी से हुआ था झगड़ा