बारिश से राहत, परेशानी भी बढ़ी
चक्रधरपुर : बुधवार की शाम और गुरुवार की दोपहर में मूसलाधार बारिश से लोगों ने राहत की सांस लिया. सबसे ज्यादा राहत रमजान के रोजेदारों को मिली है. दूसरी अोर बारिश से चक्रधरपुर में बाढ़ की स्थिति हो गयी है. शहर से पानी निकास का एकमात्र रास्ता डबलिंग कॉलोनी के पास बना ड्रेन है. जो […]
चक्रधरपुर : बुधवार की शाम और गुरुवार की दोपहर में मूसलाधार बारिश से लोगों ने राहत की सांस लिया. सबसे ज्यादा राहत रमजान के रोजेदारों को मिली है. दूसरी अोर बारिश से चक्रधरपुर में बाढ़ की स्थिति हो गयी है. शहर से पानी निकास का एकमात्र रास्ता डबलिंग कॉलोनी के पास बना ड्रेन है. जो जाम रहने के कारण बारिश का पानी निकलने में घंटों लग जा रहा है. घंटों बाद पानी बाहर निकला.