मनोहरपुर में भी आंधी-पानी ने मचायी तबाही
मनोहरपुर : गुरुवार को तेज आंधी-पानी ने मनोहरपुर में कहर बरपाया. यहां सैकड़ों छोटे-बड़े पेड़ उखड़ गये. मनोहरपुर-आनंदपुर सड़क मार्ग पर पीडब्लूडी का होर्डिंग टूटकर बिखर गया. मुनी आश्रम के समीप स्थित बीडी पत्ता गोदाम का छप्पर उजड़ गया. लाइनपार बाजार सड़क मार्ग पर रेल क्षेत्र में पेड़ गिरने से घंटो जाम हो गया. साथ […]
मनोहरपुर : गुरुवार को तेज आंधी-पानी ने मनोहरपुर में कहर बरपाया. यहां सैकड़ों छोटे-बड़े पेड़ उखड़ गये. मनोहरपुर-आनंदपुर सड़क मार्ग पर पीडब्लूडी का होर्डिंग टूटकर बिखर गया. मुनी आश्रम के समीप स्थित बीडी पत्ता गोदाम का छप्पर उजड़ गया. लाइनपार बाजार सड़क मार्ग पर रेल क्षेत्र में पेड़ गिरने से घंटो जाम हो गया. साथ ही 11 हजार वोल्ट के अलावा विभिन्न स्थानों पर एलटी लाइन क्षतिग्रस्त हो गया.