मनोहरपुर में ‘उलगुलान विजय पत्थरगाड़ी’ कल, उमड़ेंगे ग्रामीण
मनोहरपुर : कोल्हान-पोड़ाहाट के आदिवासी समन्वय समिति के तत्वावधान में 13 जून को हाकागुई चौक पर ‘उलगुलान विजय पत्थरगाड़ी’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न दलों के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए समिति के सुशील बारला ने बताया कि इस समारोह में बिहार के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ चांपिया, […]
मनोहरपुर : कोल्हान-पोड़ाहाट के आदिवासी समन्वय समिति के तत्वावधान में 13 जून को हाकागुई चौक पर ‘उलगुलान विजय पत्थरगाड़ी’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न दलों के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए समिति के सुशील बारला ने बताया कि इस समारोह में बिहार के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ चांपिया, झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व विधायक बहादुर उरांव, मंगल सिंह बोबोंगा,
नियल तिर्की, आजसू पार्टी के प्रभाकर तिर्की, लेखक सह मानवाधिकार कार्यकर्ता ग्लेडसन डुंगडुंग, बसंत लोमगा, मानकी जोहन भुइयां, सुधीर बारजो, आसस के चाईबासा प्रखंड संयोजक आशीष कुदादा, चक्रधरपुर संयोजक कमल बोदरा, नोवामुंडी के डेबरा तुबीड, खुंटपानी के श्याम सुंडी, गुदड़ी के सोमा लोमगा, गोइलकेरा के मरकस हस्सा, आनंदपुर के जॉन तोपनो के नेतृत्व में विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीण शामिल होंगे. इस दौरान जल, जंगल व जमीन पर हक का संकल्प लिया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.