अभियंता ने लिया जायजा
चक्रधरपुर : चांदमारी व झुमका मुहल्ला में 9 जून की शाम से बिजली नहीं है. इस मामले में मुसलिम सेंट्रल अंजुमन के सचिव तजम्मुल हुसैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग में के सहायक अभियंता से मिला. फिर टोकलो रोड जहां पोल गिरा है, उस स्थल का जायजा लिया गया. सहायक अभियंता ने बताया […]
चक्रधरपुर : चांदमारी व झुमका मुहल्ला में 9 जून की शाम से बिजली नहीं है. इस मामले में मुसलिम सेंट्रल अंजुमन के सचिव तजम्मुल हुसैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग में के सहायक अभियंता से मिला. फिर टोकलो रोड जहां पोल गिरा है, उस स्थल का जायजा लिया गया. सहायक अभियंता ने बताया कि सात खंभे गिरे थे, जिनमें से चार खंभे लगा दिये गये हैं. 11 जून की रात या फिर 12 जून की सुबह तक बिजली मुहैया करा दी जायेगी.