चक्रधरपुर शहर के आधे हिस्से में तीन दिनों से बिजली गुल, अल्टीमेटम

चक्रधरपुर : विगत दिन तेज आंधी से विकास बिस्कुट फैक्टरी के समीप स्थित केनाल के आसपास के क्षेत्र में कई पोल गिर गये थे, इससे शहर के आधे हिस्से में तीन दिनों से बिजली गुल है. बिजली गुल रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तीन दिन बाद भी विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 2:33 AM

चक्रधरपुर : विगत दिन तेज आंधी से विकास बिस्कुट फैक्टरी के समीप स्थित केनाल के आसपास के क्षेत्र में कई पोल गिर गये थे, इससे शहर के आधे हिस्से में तीन दिनों से बिजली गुल है. बिजली गुल रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तीन दिन बाद भी विभाग द्वारा पोल गाड़ कर बिजली तार जाेड़ने का काम पूरा नहीं किया जा सका है. इससे स्थानीय लोगों में रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग व संवेदक की लापरवाही मरम्मत कार्य धीमी गति से चल रहा है.

लोगों ने कहा कि रविवार को बिजली नहीं मिली, तो विद्युत विभाग का घेराव किया जायेगा. मौके पर पदमकेश दुबे, प्रभाकर दुबे, गोपाल कुमार, समरजीत प्रधान, गोलक बिहारी प्रधान, देवाशीष मिस्त्री, शुभ्रम प्रमाणिक, रंजीत ठाकुर समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

युद्ध स्तर पर हो रही है काम :बिजली पोल गिरने के बाद विद्युत विभाग द्वारा नये सिरे से पोल गाड़ कर बिजली तार लगाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. ताकि जल्द से जल्द लोगों को विद्युत मिल सके. विभाग द्वारा कुल 11 पोल लगाये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version