बाइक गड्ढे में घुसी, चालक गंभीर
गोइलकेरा : अहले सुबह गोइलकेरा से सोनुवा की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुस गयी. जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.जबकि बाइक पर सवार दूसरे युवक को हल्की चोट लगी है. जानकारी के अनुसार गोइलकेरा क्रिस्तान टोली के अनिल पूर्ति (25) अपने दोस्त विशाल हुरद के साथ सुबह […]
गोइलकेरा : अहले सुबह गोइलकेरा से सोनुवा की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुस गयी. जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.जबकि बाइक पर सवार दूसरे युवक को हल्की चोट लगी है. जानकारी के अनुसार गोइलकेरा क्रिस्तान टोली के अनिल पूर्ति (25) अपने दोस्त विशाल हुरद के साथ सुबह 6 बजे सोनुवा की ओर जा रहे थे. डलाइकेला रेल फाटक के समीप हाइक असंतुलित होकर गडढे में गिर गयी.
जिससे चालक अनिल पुर्ति को चेहरे पर चोट लगी है. जबकि विशाल हुरद को भी हल्की चोट लगी है. अनिल को गोइलकेरा सीएचसी लाया गया, जहां गंभीर स्थित देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. अनिल के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए उत्कल एक्सप्रेस से राउरकेला ले गये.