उरांव सरना समिति ने गरीब जोड़े का कराया विवाह
चक्रधरपुर : रविवार को उरांव सरना समिति ने एक गरीब जोड़े का विवाह बनमालीपुर के पेलो टुंगरी में स्थित सरना स्थल में उरांव रीति-रिवाज से कराया. चक्रधरपुर के इंदिरा कॉलोनी निवासी सुकरा कुजूर के पुत्र उमेश कुजूर के साथ जमशेदपुर के बागबेड़ा निवासी गोपाल तिर्की की पुत्री रानी तिर्की का विवाह पाहन (पंडित) मांगरा कोया […]
चक्रधरपुर : रविवार को उरांव सरना समिति ने एक गरीब जोड़े का विवाह बनमालीपुर के पेलो टुंगरी में स्थित सरना स्थल में उरांव रीति-रिवाज से कराया. चक्रधरपुर के इंदिरा कॉलोनी निवासी सुकरा कुजूर के पुत्र उमेश कुजूर के साथ जमशेदपुर के बागबेड़ा निवासी गोपाल तिर्की की पुत्री रानी तिर्की का विवाह पाहन (पंडित) मांगरा कोया व गणेश मिंज ने उरांव रीति-रिवाज से कराया. विवाहित जोड़े को उरांव सरना समिति की ओर से विवाह प्रमाण पत्र भी दिया गया. समिति के अध्यक्ष अजय लकड़ा ने कहा कि विवाह के लिए इच्छुक जोड़ों के परिवार के सदस्य उरांव सरना समिति को आवेदन दे सकते हैं.
इस अवसर पर समिति के सचिव बुधराम लकड़ा, कोषाध्यक्ष चंदा मिंज, महावीर उरांव, संचा उरांव, लालू कच्छप, आनंद खलको, पूरन खलको, जीतू कच्छप, भुदेव बरहा, रांको उरांव, लखन तिर्की, शंकर टोप्पो, बबलू लकड़ा, विवेक खलको, करमी कुजूर, कुइली लकड़ा, जीतनी कुजूर समेत काफी संख्या में समिति के सदस्य व युवक-युवती के परिवार के सदस्य मौजूद थे.
