..लिंक फेल रहता है सर

गुवा : चक्रधरपुर के डीआरएम राजीव अग्रवाल शनिवार को गुवा स्टेशन का निरीक्षण करने सुबह 11 बजे अपने विशेष सैलून से पहुंचे. स्टेशन के साथ-साथ उन्होंने विभिन्न साईडिंगों का निरीक्षण किया. स्टेशन मास्टर मुकेश सिंह से ट्रेनों व माल ढुलाई की जानकारी ली. इस दौरान उनसे मिलने पहुंचे सेल कर्मचारियों ने डीआरएम के सामने कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 5:42 AM

गुवा : चक्रधरपुर के डीआरएम राजीव अग्रवाल शनिवार को गुवा स्टेशन का निरीक्षण करने सुबह 11 बजे अपने विशेष सैलून से पहुंचे. स्टेशन के साथ-साथ उन्होंने विभिन्न साईडिंगों का निरीक्षण किया.

स्टेशन मास्टर मुकेश सिंह से ट्रेनों व माल ढुलाई की जानकारी ली. इस दौरान उनसे मिलने पहुंचे सेल कर्मचारियों ने डीआरएम के सामने कई समस्याएं रखी. इनमें लिंक फेल होने के कारण अक्सर टिकट आरक्षण में परेशानी एवं क्लर्क के छुट्टी में जाने पर काम ठप होने की जानकारी दी.

सेलकर्मियों स्टेशन में शेड निर्माण व बैठने सुविधा उपलब्ध कराने की ओर भी डीआरएम का ध्यान खिंचा. निरीक्षण के दौरान एके पटेल, आर सारस्वत, फरीद अहमद, मनोज कुमार, एके पाल, अतुल कुमार, एसडी शर्मा, एस मुमरू, प्रवीण कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version