जगन्नाथपुर : एक कथित प्रेमी ने अपनी मोहब्बत का इजहार करने के लिए आवेशित होकर तथाकथित प्रेमिका के सामने ही जान देने का प्रयास किया. युवती के विवाद करने के बाद युवक ने सामने से आ रहे डंपर के सामने छलांग लगा दी.
डंपर से उसका पैर बुरी तरह कुचल गया. गंभीर स्थिति में नोवामुंडी मौदी का मुंडासाई निवासी 25 वर्षीय शंकर हेम्ब्रम उर्फ गजनी को जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा के बाद नोवामुंडी टिस्को अस्पताल रेफर किया गया है. यहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
दरअसल नोवामुंडी में हीरो बाइक शो-रूम में काम करने वाला शंकर बाइक से जगन्नाथपुर आया था. आदर्श बालक मध्य विधालय के गेट के पास अपनी बाइक खड़ीकर वह एक युवती से बात कर रहा था. इस दौरान दोनों में विवाद उत्पन्न हो गया. इससे आक्रोशित शंकर ने नोवामुंडी की ओर से आ रहे डंपर के सामने छलांग लगा दी.
इससे उसका दायां पैर बुरी तरफ से कुचल गया जबकि बायां पैर भी टूट गया. दुर्घटना के बाद युवती गायब हो गयी.
हालांकि जख्मी हालत मे भी शंकर बार-बार अपनी प्रेमिका का नाम लेकर प्यार का इजहार करता रहा. पुलिस ने शंकर को नोवामुंडी अस्पताल पहुंचाया. जगन्नाथपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर अजरुन शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टाया मामला प्रेम प्रसंग का ही लगता है. पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है.