महिला कर्मचारी आश्रित संगठन का धरना-प्रदर्शन

धनबाद : कोल इंडिया महिला कर्मचारी आश्रित संगठन ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना-प्रर्दशन किया. संगठन सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि कोल इंडिया के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि दो वर्ष के अंदर फिमेल वीआरएस योजना को तीन बार निकाला गया. कंपनी को पता ही नहीं है कि कितने वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2016 3:18 AM

धनबाद : कोल इंडिया महिला कर्मचारी आश्रित संगठन ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना-प्रर्दशन किया. संगठन सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि कोल इंडिया के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि दो वर्ष के अंदर फिमेल वीआरएस योजना को तीन बार निकाला गया. कंपनी को पता ही नहीं है कि कितने वर्ष की योजना लाने पर सभी महिला कर्मियों और उनके आश्रितों लाभ मिल पायेगा. कहा कि 11 अप्रैल को ही गोवाहाटी में सहमति बन गयी थी

कि 17 मार्च 2014 से ही कट ऑफ डेट रखा जायेगा परंतु नयी तारीख 16 दिसंबर 2015 से रख दी गयी. संगठन की ओर से मांग की गयी कि 58 वर्ष पूरा कर चुके सभी महिला कर्मियों को 17 मार्च 2014 से योजना का लाभ दिया जाये. मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान तपन गोराई, मुन्ना हलधर, सुरेंद्र राम, पप्पू कुमार रवानी, संतराम साव, प्रमोद गुप्ता, विद्या सागर, इश्वर कुमार, अनिल कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.

लोजपा ने िदया मंत्री को ज्ञापन : लोजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को काेयला मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि बीसीसीएल में महिला वीआरएस स्कीम में धोखाधड़ी की जा रही है. उन्हें टेक्नीशियन बताकर उनका वीआरएस रद्द किया जा रहा है.
प्रतिनिधिमंडल में नरेश पासवान, कृष्ण देव कुमार, मिंटू कश्यप, फूल जोशी, नसीम अंसारी, बाबू अंसारी, मदन शर्मा, विक्की कुमार, उपेंद्र पांडेय, विकास कुमार, मंसूर अंसारी, शंकर पासवान, संजीत सिंह, माधुरी देवी, दीपा बनर्जी, मुसाफिर पासवान, लाल मोहन यादव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version