वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं बनाया, तो बिल्डर नपेंगे
चक्रधरपुर : पानी को संरक्षित करने के लिए नगर पर्षद ने उठाया कदम चक्रधरपुर : बरसात के पानी को सुरक्षित रखने के लिए नगर पर्षद ने एक अहम कदम उठाया है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बरसात के पानी को संरक्षित रखने की कोशिश शुरू कर दी […]
चक्रधरपुर : पानी को संरक्षित करने के लिए नगर पर्षद ने उठाया कदम
चक्रधरपुर : बरसात के पानी को सुरक्षित रखने के लिए नगर पर्षद ने एक अहम कदम उठाया है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बरसात के पानी को संरक्षित रखने की कोशिश शुरू कर दी गयी है. इसके तहत सभी डेवलपर्स, प्रोमोटर व बहुमंजिली भवन निर्माणकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि बरसात शुरू होने से पहले रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना लेना आवश्यक है.
बिल्डिंग या बहुमंजिली मकान के ऊपरी सतह पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया जाना है. जगह के अनुरूप ही इसका आकार तय किया जायेगा. यदि कोई डेवपलर्स, प्रमोटर, बहुमंजिला भवन निर्माणकर्ता रेन वाटर हॉरवेस्टिंग सिस्टम का निर्माण नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
पानी बचाना हम सभी की जिम्मेवारी :नगर अध्यक्ष
नगर पर्षद के अध्यक्ष कृष्ण देव साह ने कहा कि देश में लगातार पानी की कमी हो रही है. इसलिए हमें अभी से सजग होने की जरूरत है. बरसात के पानी को हर नागरिक अपनी साधन के अनुरूप संचय करें. रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से हम बड़ी इमारतों में पानी बचाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसमें सहयोग की जरूरत है.