ट्रक के धक्के से युवक गंभीर
चाईबासा. झींकपानी थानांतर्गत केलेंडे के कुम्हारटोली चौक के पास गुरुवार को ट्रक के धक्के से साइकिल सवार बिंदो गोप (30) घायल हो गया. घायल बिंदो गोप झींकपानी थानांतर्गत सोनापोसी गांव अपने दीदी के यहां आया था. सुबह बारह बजे वह केरोसिन लेकर तांतनगर स्थित कसिया गांव अपने घर जा रहा था. इसी दौरान चाईबासा की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से साइकिल सवार बिंदो को धक्का मार दिया. घटना के पश्चात ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. जिप उपाध्यक्ष चांदमनी बलमुचु ने घटना की जानकारी ली. घायल को अपनी गाड़ी में बैठाकर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना में घायल बिंदो के सिर में गहरी चोट लगी है.
