नक्सली जोहन बरजो उर्फ सलीम गिरफ्तार

चक्रधरपुर : जिला पुलिस ने सोनुवा से एक पीएलएफआइ नक्सली को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर बंदगांव के पोडेंगेर जंगल से बड़ी संख्या में हथियार व विस्फोटक बरामद हुए हैं. सोमवार को बंदगांव थाना परिसर में एसपी डॉ एस माइकल राज ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोनुवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 6:20 AM

चक्रधरपुर : जिला पुलिस ने सोनुवा से एक पीएलएफआइ नक्सली को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर बंदगांव के पोडेंगेर जंगल से बड़ी संख्या में हथियार व विस्फोटक बरामद हुए हैं.

सोमवार को बंदगांव थाना परिसर में एसपी डॉ एस माइकल राज ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोनुवा थाना क्षेत्र के सालगाबुरू गांव के कमरोरा टोला से पीएलएफआइ सदस्य जोहन बरजो
नक्सली जोहन बरजो…
उर्फ सलीम को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर बंदगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पोडेंगेर से तीन किमी अंदर मसुरीपोदा जंगल से हथियारों का जखीरा व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गये हैं. खूंटी, सिमडेगा, चाईबासा, गुमला के बीहड़ में जैप, झारखंड जगुवार व जिला पुलिस बल द्वारा पिछले 20 दिनों से पीएलएफआइ नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त रूप से सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इसी दौरान पीएलएफआइ सदस्य जोहन बरजो को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर मसुरीपोदा जंगल में जमीन के अंदर एक प्लास्टिक की पानी टंकी में छिपा कर रखे हथियार व विस्फोटक बरामद किये गये.
एक सप्ताह के अंदर दूसरी बड़ी सफलता : उन्होंने बताया कि पांच जून को इससे भी अधिक हथियार बरामद किये गये थे. एक महीने के अंदर यह दूसरी बड़ी सफलता है. इसमें 27 बड़े हथियार, बड़ी संख्या में गोली व विस्फोटक बरामद हुए हैं. इससे पीएलएफआइ को काफी नुकसान हुआ है. सर्च अभियान लगातार जारी रहेगा.
पुलिस को नुकसान पहुंचाने की थी योजना : विस्फोटक से बम तैयारकर पुलिस को नुकसान पहुंचाने की योजना थी. बरामद 25 किमी पावर जेल विस्फोटक बोकारो के गोमिया से लाया गया था. यहां तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच होगी. पीएलएफआइ हथियार के बल पर लेवी वसूलने तथा आम लोगों को नुकसान पहुंचाने काम कर रहा है. पीएलएफआइ को योजनाबद्ध तरीके से कमजोर किया जा रहा है. इस अभियान में जगुवार डीएसपी सुरजीत सिंह, अभियान एसपी मनीष रमन, थाना प्रभारी सतबीर सिंह व जिला पुलिस बल शामिल थे.
सात पीएलएफआइ सदस्यों पर मामला दर्ज : बंदगांव थाने में कांड संख्या 20/16 धारा 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट, 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत पीएलएफआइ सदस्य जोहन बरजो उर्फ सलीम, जीवन गुड़िया, सनिचरा सुरीन, मंगरा लुगुन, अमर गुड़िया, मार्थल गुड़िया, थॉमस हेंब्रम समेत सात पर मामला दर्ज किया गया है.
बरामद हथियार : आठ एक नाली बंदूक, चार दो नाली बंदूक, दो कार्बाइन, चार मैगजीन व 25 किलो 200 पीस पावर जेल विस्फोटक.
टीम को मिलेगा पुरस्कार : एसपी एस माइकल राज ने कहा कि इस अभियान में शामिल पुलिस अधिकारी व जवान पुरस्कृत होंगे. डीआइजी एवं उनकी ओर से पुलिस अधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है.

Next Article

Exit mobile version