दीपक सामड हत्याकांड की जांच करेगी सीआइडी

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने मुख्यमंत्री से की थी मांग मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिये सीआइडी जांच के आदेश चाईबासा : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी व जभासपा के जिला स्तरीय सक्रिय सदस्य दीपक सामड की गोली मारकर हत्या मामले की जांच अब सीआइडी करेगी. इसकी जानकारी मधु कोड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2016 7:12 AM

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने मुख्यमंत्री से की थी मांग

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिये सीआइडी जांच के आदेश
चाईबासा : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी व जभासपा के जिला स्तरीय सक्रिय सदस्य दीपक सामड की गोली मारकर हत्या मामले की जांच अब सीआइडी करेगी. इसकी जानकारी मधु कोड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि इस मामले का खुलासा करने में पश्चिम सिंहभूम पुलिस असफल रही है. इसी को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. उनसे दीपक सामड की हत्या की जांच सीआइडी से कराने की मांग की थी,
जिसे मुख्यमंत्री ने मान लिया है. उन्होंने मामले की जांच के लिए सीआइडी को निर्देश दिया है. गौरतलब हो कि 28 अप्रैल की रात चाईबासा से तांतनगर के गितिलआदेर गांव लौटते समय बरकुंडिया पुल के पास हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. दूसरे दिन सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा थे. घटना के दो माह होने को है, लेकिन अब तक पुलिस हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पायी है.

Next Article

Exit mobile version