सड़क दुर्घटना में छात्र घायल
चोया मेला से लौटने के क्रम में हुई घटना चाईबासा : चोया मेला से लौटने के दौरान बाइक से सामने अचानक बकरी आने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. इसमें आकाश पान (8) समेत बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार की सुबह सात बजे सदर प्रखंड अंतर्गत आचू के पास हुई. […]
चोया मेला से लौटने के क्रम में हुई घटना
चाईबासा : चोया मेला से लौटने के दौरान बाइक से सामने अचानक बकरी आने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी. इसमें आकाश पान (8) समेत बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार की सुबह सात बजे सदर प्रखंड अंतर्गत आचू के पास हुई. आकाश अपने मामा के घर सरायकेला के छोटा तोलको गांव में रहकर पढ़ाई करता है. बुधवार को वह अपने भाई, मामा और मौसी के साथ चोया स्थित अपने दादाजी के घर गया था. यहां से चोया मेला में गया था. आकाश के सिर और पैर में गहरी चोट लगी. तत्काल ही बच्चे को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया.