कांकड़ीशोल में आग से झुलसी वृद्धा की मौत

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की कांकड़ीशोल निवासी मायनो मार्डी नामक वृद्धा 18 जनवरी की शाम आग से बुरी तरह झुलस गयी थी. उसकी फूस की झोपड़ी में अचानक आग लगने से वह जल गयी थी. ग्रामीणों ने उसे घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया था. यहां प्राथमिक उपचार के बाद वृद्धा को एमजीएम रेफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2014 2:13 AM

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की कांकड़ीशोल निवासी मायनो मार्डी नामक वृद्धा 18 जनवरी की शाम आग से बुरी तरह झुलस गयी थी.

उसकी फूस की झोपड़ी में अचानक आग लगने से वह जल गयी थी. ग्रामीणों ने उसे घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया था. यहां प्राथमिक उपचार के बाद वृद्धा को एमजीएम रेफर कर दिया गया था. यहां इलाज के दौरान 19-20 जनवरी की रात उसकी मौत हो गयी.

आग लगने से उसके घर समेत सभी सामान भी जल कर राख हो गये. वृद्धा के पुत्र स्वरूप मार्डी ने बताया कि एक भाई सोमाय मार्डी बाहर काम करने गया है. मैं घटना के दिन शाम में टुसू मेला देखने जगन्नाथपुर गया था. वृद्ध मां घर पर अकेली थी. शाम में ढिबरी जलाने के क्रम में आग लग गयी. इससे घर समेत मां जल गयी. सोमवार दोपहर में वृद्धा की लाश एमजीएम से लेकर ग्रामीण गांव पहुंचे.

सूचना पाकर बनकांटी पंचायत की मुखिया पान कुमारी मार्डी, ग्राम प्रधान रामधन बास्के, ठाकुर प्रसाद मार्डी,लक्ष्मी कांत सोरेन आदि ग्रामीण वृद्धा के घर पहुंचे और गांव में चंदा कर अंतिम संस्कार का इंतजाम कराया. मुखिया ने भी आर्थिक मदद की.

Next Article

Exit mobile version