ममता वाहन से अवैध वसूली

स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाया सवाल, लगे आरोप चाईबासा : समाहरणालय सभागर में सोमवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक प्रखंड में चिकित्सा सेवा पर सिमटी नजर आयी. जिप सदस्य लक्ष्मी सुरेन ने ममता वाहन के चालकों द्वारा गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के एवज में रुपये मांगने का आरोप लगाया तो गुदड़ी की जिप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2014 2:17 AM

स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाया सवाल, लगे आरोप

चाईबासा : समाहरणालय सभागर में सोमवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक प्रखंड में चिकित्सा सेवा पर सिमटी नजर आयी. जिप सदस्य लक्ष्मी सुरेन ने ममता वाहन के चालकों द्वारा गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के एवज में रुपये मांगने का आरोप लगाया तो गुदड़ी की जिप सदस्य ने गुदड़ी स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं बनने के बारे में सिविल सजर्न से जानकारी ली.

सीएस ने बताया कि एएनएम को यहां मरीजों के इलाज में लगाया गया है. सिविल सजर्न ने विजयकांत तिवारी ने ममता वाहन को नि:शुल्क सेवा बताते हुए कहा कि तकनीशियन के नहीं रहने के कारण टीबी, इसीजी तथा एक्स-रे मशीन का संचालन सदर अस्पताल में नहीं हो पा रहा.

बैंक में सरकारी राशि की मांगी जानकारी

बैठक में जिप सदस्य नीलम प्रियंका सावैंया ने सरकारी विभागों द्वारा बैंकों में रखे जाने वाली राशि की जानकारी प्रशासन से मांगी. उन्होंने दाहिड़ा में हाथियों के उत्पात से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की.

सोमरा विद्यालय का भवन निर्माण कार्य प्रबंधन समिति के बजाय एक ठेकेदार से करने पर भी सदस्यों ने सवाल उठाया. इस पर शिक्षा अधिकारी को दस दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया. मनरेगा में योजनाओं के चयन में जिला परिषद सदस्यों को भी शामिल करने की मांग की गयी.

जिला परिषद की परिसंपत्तियों के रख-रखाव तथा राजस्व प्राप्ति पर भी चर्चा की गयी. जिप की जमीन पर रिसर्च सेंटर बनाने तथा 24 जनवरी को श्रम विभाग की ओर से कार्यशाला आयोजित करने की जानकारी दी गयी. बैठक में उपस्थित नहीं रहने के कारण जिला समाज कल्याण तथा जिला गव्य विकास पदाधिकारी को शो-कॉज किया गया. मौके पर जिप अध्यक्ष अनीता सुंब्रुई, डीडीसी बालकिशुन मुंडा, उपाध्यक्ष तथा जिप सदस्य आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version