निवर्तमान एसपी की विदाई पर बोले अधिकारी
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के निवर्तमान एसपी पंकज कंबोज अपने सटीक सूचना तंत्र, घटना का उदभेदन, तकनीकी रूप से दक्षता, कार्रवाई के सिस्टम के लिए याद किये जायेंगे.
जिला में पदस्थापना के दौरान कंबोज ने नक्सलियों को करारी चोट दी और जवानों के अलावा अर्ध सैनिक सुरक्षा बलों में समन्वय व टीम वर्क के अपने गुणों से गहरे तक प्रभावित किया. उनकी सक्रियता जवानों के लिए जोश का पर्याय बनी.
माधव सभागार में पुलिस विभाग की ओर से आयोजित विदाई समारोह में उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी, जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप श्रीवास्तव, डीएफओ एसआर नाटेश के अलावा अन्य अधिकारियों ने एसपी को मिलनसार व काम के प्रति जागरूकता को याद किया. इस मौके पर सीआरपीएफ, पुलिस, प्रशासनिक तथा न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में एसपी कंबोज की फोन पर बात करने की बजाय मैसेज से बात करने की कार्यप्रणाली को सबने याद किया. कार्यक्रम में वरीय पुलिस व प्रशासनिक अफसर उपस्थित थे.