डायरिया से मजदूर की मौत दो दिनों से सड़क पर पड़ा था पीड़ित

मृतक जमशेदपुर निवासी, बचपन में ही सीकेपी आया था चक्रधरपुर : रेलवे स्टेशन के सम्राट होटल के मजदूर बलबहादुर थापा की डायरिया से मौत हो गयी. विदित हो कि दो दिनों से बलबहादूर थापा सड़क किनारे बेसूध पड़े थे. सोमवार को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा चक्रधरपुर से एमजीएम जमशेदपुर ले जाने के दौरान रास्ते में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 6:12 AM

मृतक जमशेदपुर निवासी, बचपन में ही सीकेपी आया था

चक्रधरपुर : रेलवे स्टेशन के सम्राट होटल के मजदूर बलबहादुर थापा की डायरिया से मौत हो गयी. विदित हो कि दो दिनों से बलबहादूर थापा सड़क किनारे बेसूध पड़े थे. सोमवार को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा चक्रधरपुर से एमजीएम जमशेदपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि बलबहादुर थापा ने जीवन का बहुमूल्य समय सम्राट होटल में गुजारा था. अंतिम समय में शरीरिक दुर्बलता के कारण काम करने में असमर्थ हो गया.
तबियत अधिक खराब हो जाने पर वह सड़क किनारे पड़ा था. उसे निरंतर उल्टी व दस्त हो रही थी. रेड क्रॉस सोसाइटी के पेट्रन एंथोनी फारनांडो व सदस्यों ने मरीज को पानी से साफ कराया. साथ ही एक पैंट पहना कर एंबुलेंस में चढ़ाया. मरीज के भाई ने कहा कि वह एमजीएम जमशेदपुर निवासी है. घर की दयनीय स्थिति के कारण बल बहादुर बचपन में काम करने चक्रधरपुर आया था. इसके बाद कभी लौटकर घर नहीं गया.

Next Article

Exit mobile version