जनशताब्दी में यात्री की मौत
चाईबासा : जनशताब्दी एक्सप्रेस में हावड़ा जा रहे आसाम निवासी पवित्र अगसन (19) की मौत तबीयत खराब होने से हो गयी. पवित्र अगसन बड़बिल में नौकरी करता था. वह पीलिया (जॉन्डिस) से पीड़ित था. उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे जनशताब्दी एक्सप्रेस से वापस ले जा रहे थे. टाटानगर से पूर्व ही अगसन […]
चाईबासा : जनशताब्दी एक्सप्रेस में हावड़ा जा रहे आसाम निवासी पवित्र अगसन (19) की मौत तबीयत खराब होने से हो गयी. पवित्र अगसन बड़बिल में नौकरी करता था. वह पीलिया (जॉन्डिस) से पीड़ित था. उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे जनशताब्दी एक्सप्रेस से वापस ले जा रहे थे.
टाटानगर से पूर्व ही अगसन की तबीयत बिगड़ने लगी. वह ट्रेन में ही बेहोश हो गया. अगसन को टाटानगर उतारकर रेलवे अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन अगसन का शव लेकर अासाम चले गये.
आज टाटा-दरभंगा स्पेशल रहेगी रद्द
चाईबासा. टाटानगर से रवाना होने वाली टाटा-दरभंगा स्पेशल मंगलवार को रद्द रहेगी. मंगलवार 21 जून को भी इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. ट्रेन को रद्द किये जाने के पीछे कम राजस्व आना बताया जाता है.