डीसी ने ब्रिज की स्थिति देख दिया आदेश
Advertisement
टुंगरी रेल ओवरब्रिज की होगी जांच, डीइ और संवेदक तलब
डीसी ने ब्रिज की स्थिति देख दिया आदेश कागजात के साथ अपना पक्ष रखेंगे अधिकारी व संवेदक चाईबासा : टुंगरी स्थित नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज की जांच होगी. पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने इस मामले में रेलवे के डिवीजनल अभियंता कंस्ट्रक्शन (डीइसी) और संवेदक को तलब किया है. ओवरब्रिज निर्माण से जुड़े […]
कागजात के साथ अपना पक्ष रखेंगे अधिकारी व संवेदक
चाईबासा : टुंगरी स्थित नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज की जांच होगी. पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने इस मामले में रेलवे के डिवीजनल अभियंता कंस्ट्रक्शन (डीइसी) और संवेदक को तलब किया है. ओवरब्रिज निर्माण से जुड़े तमाम कागजात के साथ अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. डीसी आवास से समारणालय स्थित डीसी ऑफिस के रास्ते में यह ओवरब्रिज पड़ता है. इसी क्रम में डीसी की नजर अजीब ढंग से बने ओवरब्रिज पर पड़ी. इसके बाद डीसी ने तत्काल मामले में जांच के आदेश दिये हैं.
ओवरब्रिज के दोनों छोर पर नहीं हुआ है सही से निर्माण कार्य. उपायुक्त के अनुसार ओवरब्रिज के दोनों छोर पर अबतक सही से निर्माण कार्य नहीं हुआ है. दोनों छोर से सटाकर नीचे सड़क तक सिर्फ गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है. ओवरब्रिज से नीचे सड़क पर उतरने के लिए पक्का निर्माण तक नहीं किया गया है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क से ओवरब्रिज की ऊंचाई बेतरतीब तरीके से तय की गयी है.
थर्ड लाइन के बाद बना ओवरब्रिज. रेलवे थर्ड लाइन निर्माण के बाद पुराना ओवरब्रिज ध्वस्त कर नया ओवरब्रिज बनाया गया था. डेढ़ साल से अधिक समय में ओवरब्रिज बना. पुराना ओवरब्रिज के मलबे का अधिकांश हिस्सा अभी भी पुरानी जगह पर पड़ा है.
ओवरब्रिज पर नहीं चढ़ सकता साइकिल व ठेला. ओवरब्रिज का ढांचा इस तरह से हो गया है कि सामान्य रूप से साइकिल व खाली ठेला भी नहीं चढ़ सकता है. साइकिल सवार को साइकिल से उतरकर चढ़ना पड़ता है. ठेला पर सामान लेकर आना-जाना हो, तो ठेला को दूसरे व्यक्ति को ठेलना पड़ता है तब ठेला इस पार से उस पर हो पाता है. लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी होती है. अन्य वाहनों को काफी सावधानी से ओवरब्रिज पार करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement