सेल व टाटा स्टील में बहाली में न हो परीक्षा
उपायुक्त कार्यालय पर धरना चाईबासा : सेल (आरएमडी) के तीन लौह-अयस्क खदान किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, गुवा और टाटा स्टील नोवामुंडी में बहाली के लिए लिखित परीक्षा की व्यवस्था हटाने की मांग को लेकर अखिल झारखंड श्रमिक संघ ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना दिया. उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में उल्लेख किया गया […]
उपायुक्त कार्यालय पर धरना
चाईबासा : सेल (आरएमडी) के तीन लौह-अयस्क खदान किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, गुवा और टाटा स्टील नोवामुंडी में बहाली के लिए लिखित परीक्षा की व्यवस्था हटाने की मांग को लेकर अखिल झारखंड श्रमिक संघ ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना दिया. उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रबंधन लोक सुनवायी में कई वादे करती है, वादे के अनुरूप कोई काम नहीं होता. खदान से निकलने वाले दूषित पानी से उपजाऊ भूमि प्रभावित हो रही है, लेकिन इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता है.
उल्लेखनीय है कि किरीबुरू, मेघाहातुबुरू एवं गुवा लौह अयस्क खदान में सहायक सह जूनियर टेक्नीशियन पद पर बहाली के लिए लिखित परीक्षा की व्यवस्था की गयी है.