ट्रैक्टर के धक्के से स्कूटी सवार शिक्षिका व छात्र घायल
चाईबासा सदर अस्पताल से जमशेदपुर के टीएमएच रेफर किया गया शिक्षिका का दायां पैर टूटा, छात्र की छाती में लगी गंभीर चोट चाईबासा : चाईबासा के यशोदा सिनेमा हॉल के पास गुरुवार की सुबह बालू लदा ट्रैक्टर के धक्के से स्कूटी सवार शिक्षिका व 12वीं का छात्र घायल हो गया. घायलों को पहले सदर अस्पताल […]
चाईबासा सदर अस्पताल से जमशेदपुर के टीएमएच रेफर किया गया
शिक्षिका का दायां पैर टूटा, छात्र की छाती में लगी गंभीर चोट
चाईबासा : चाईबासा के यशोदा सिनेमा हॉल के पास गुरुवार की सुबह बालू लदा ट्रैक्टर के धक्के से स्कूटी सवार शिक्षिका व 12वीं का छात्र घायल हो गया. घायलों को पहले सदर अस्पताल में भेजा गया. वहां से दोनों को टीएमएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद उत्तेजित लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर पुलिस के हवाले कर दिया है. सदर पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. मिली सूचना के मुताबिक प्रथमिक विद्यालय कुदुबेड़ा की सहायक शिक्षिका पूनम हेंब्रम (30) स्कूल से अपने गांव घाघरी लौट रहीं थी.
उनके साथ डीपीएस स्कूल की 12वीं का छात्र सह उनका भतीजा चोकरो तियू (20) था. यशोदा सिनेमा हॉल के पास पीछे से ट्रैक्टर (जेएच-टी6/3041) ने उनकी स्कूटी (जेएच-टीबी-06/3980) को धक्का मार दिया. दुर्घटना में शिक्षिका पूनम का दायां पैर टूट गया है. वहीं शरीर में अंदरुनी चोट आयी है. वहीं छात्र की छाती व कमर में गंभीर चोट आयी.