वज्रपात से एक की मौत, दो गंभीर
मॉनसूून. दो दिनों की बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर, ट्रेनों की रफ्तार घटी शनिवार से हो रही बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. इधर, सीकेपी के चंद्री गांव में वज्रपात से से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. चक्रधरपुर : दोनों से हो रही […]
मॉनसूून. दो दिनों की बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर, ट्रेनों की रफ्तार घटी
शनिवार से हो रही बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है. इधर, सीकेपी के चंद्री गांव में वज्रपात से से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.
चक्रधरपुर : दोनों से हो रही बारिश से अनुमंडल का जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहींवज्रपात से चक्रधरपुर प्रखंड के चंद्री गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर करीब 2:40 बजे हुई वज्रपात से चंद्री निवासी सुरेश महतो (40) की मौत हो गयी. वहीं उसी गांव के सिंद्धु चरण महतो (42) व मदन महतो (32) घायल हो गये. चंद्री गांव के जाहिरा स्थल (पूजा स्थल) में ग्राम देवी की पूजा हो रही थी,
जहां तीनों शामिल होने गये थे.
इसी बीच वज्रपात से सुरेश महतो की मौत हो गयी तथा सिंद्धु चरण महतो व मदन महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ग्राम पूजा में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. पूजा समाप्ति के बाद ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. कई ग्रामीण प्रसाद ग्रहण कर घर लौट गये, लेकिन कुछ ग्रामीणों को प्रसाद मिलने में देर हुई. इसी बीच उक्त घटना घटी. घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया, जहां सुरेश महतो को मृत घोषित कर दिया गया. घायल सिंद्धुचरण महतो व मदन महतो का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीबी चौधरी का कहना है कि वज्रपात से सिंद्धु चरण व मदन 40 से 50 फीसदी झुलस गये हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. इधर घटना के बाद चंद्री गांव में मातम पसरा है.