नहीं दी जा रही है न्यूनतम मजदूरी
श्रम कार्यालय पहुंचे बोरा उठाव करने वाले मजदूर, चाईबासा : बिहार राज्य भंडार निगम पाताहातु में 50 किलो वजन के अनाज के बोरे चढ़ाने व उतराने का कार्य कर रहे मजदूरों को 1.70 रुपये के दर से मजदूरी दिये जाने का झारखंड कामगार यूनियन ने विरोध किया है. यूनियन के अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा ने […]
श्रम कार्यालय पहुंचे बोरा उठाव करने वाले मजदूर,
चाईबासा : बिहार राज्य भंडार निगम पाताहातु में 50 किलो वजन के अनाज के बोरे चढ़ाने व उतराने का कार्य कर रहे मजदूरों को 1.70 रुपये के दर से मजदूरी दिये जाने का झारखंड कामगार यूनियन ने विरोध किया है. यूनियन के अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि नीगम के झींकपानी भंडार में मजदूरों को इसके एवज में तीन रुपये दिये जा रहे. यूनियन की मांग है कि मजदूरों को इसके लिये पांच रुपये दिये जाये.
यूनियन की ओर से इसे लेकर श्रम पवर्तन कार्यालय चाईबासा में बिहार राज्य भंडार नीगम पाताहातु के संवेदक गोविंद प्रसाद के खिलाफ शिकायत की गयी थी. इस पर सुनवायी के लिये श्रम विभाग ने 7 जुलाई की तिथि तय की थी. जिसके कारण मजदूर श्रम कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन छुट्टी होने के कारण विभाग के पदाधिकारी व संवेदक नहीं पहुंचे. विभाग की ओर से मामले की सुनवायी के लिये दूसरी तिथि जल्द दिये जाने की बात कहीं गयी है.