मझगांव में हाथियों का उत्पात,फसलों को रौंदा

मझगांव : बुधवार की रात हाथियों के झुंड ने घोड़ाबांधा पंचायक के हेसेलबरेल गांव में धावा बोलकर चुंदरी हेम्ब्रम, प्रधान हेम्ब्रम, सोना हेम्ब्रम, चोकरो कुल्डी आदि परिवारों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर क्षतिग्रस्त होने से मुर्गी, बकरी दबकर मर गयी. इसकी सूचना पर जनप्रतिनिधियों ने पीड़ितों के घर पहुंचकर शीघ्र मुआवजा दिलाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 7:08 AM

मझगांव : बुधवार की रात हाथियों के झुंड ने घोड़ाबांधा पंचायक के हेसेलबरेल गांव में धावा बोलकर चुंदरी हेम्ब्रम, प्रधान हेम्ब्रम, सोना हेम्ब्रम, चोकरो कुल्डी आदि परिवारों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर क्षतिग्रस्त होने से मुर्गी, बकरी दबकर मर गयी. इसकी सूचना पर जनप्रतिनिधियों ने पीड़ितों के घर पहुंचकर शीघ्र मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. प्रखंड प्रमुख पूनम जेराई, जिप सदस्य भाग दो सोमनाथ चातार, मुखिया बबीता हेम्ब्रम, पंचायत समिति सदस्य सुना हेम्बम, दिनेश हेम्बम आदि पीड़ितों के घर पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version