12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह और गायब रहे, तो होंगे बरखास्त

नोवामुंडी. प्रखंड कार्यालय का डीसी ने किया निरीक्षण,कहा जेटेया में नया बैंक खोलने का प्रस्ताव नोवामुंडी : ईद का त्योहार में अवकाश होने के बावजूद उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. शाम पांच बजे डीसी नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. बीडीओ व सीओ के साथ समीक्षा बैठक की. डीसी ने […]

नोवामुंडी. प्रखंड कार्यालय का डीसी ने किया निरीक्षण,कहा

जेटेया में नया बैंक खोलने का प्रस्ताव
नोवामुंडी : ईद का त्योहार में अवकाश होने के बावजूद उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. शाम पांच बजे डीसी नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय पहुंचे. बीडीओ व सीओ के साथ समीक्षा बैठक की. डीसी ने लापरवाह और गायब रहने वाले कर्मचारियों को बरखास्त करने का आदेश दिया. डीसी को जेटेया में एक बैंक खोलने का प्रस्ताव दिया गया. डीसी ने पोस्ट ऑफिस व सहकारिता बैंक से लाभुकों का बैंक खाता हटाकर नेशनल बैंक में ट्रांसफर करने का बीडीओ को आदेश दिया.
डीसी ने कहा कि नेशनल बैंक में खाता नहीं रहने के कारण मनरेगा व पेंशन लाभुकों को छह-छह माह तक भुगतान नहीं हो पा रहा है. डीसी ने चिटफंड कंपनियों के बारे में भी जानकारी ली. सीओ ने डीसी को बताया कि एक भी चिटफंड कंपनियां यहां नहीं है. शौचालय निर्माण की राशि सीधे लाभुक के बैंक खाते में भेजने का डीसी ने आदेश दिया. बीडीओ ने डीसी को बताया कि दुधबिला व पोखरपी पंचायत खुले में शौच से मुक्त करने के लिए चयनित किया गया था.
लक्ष्य के अनुसार अभी तक कार्य पूरा नहीं हो सका है. बीडीओ ने डीसी को बताया कि नोवामुंडी रेंजर की ओर से एनओसी नहीं दिये जाने के कारण कई जगह पर शौचालय का निर्माण नहीं हो पा रहा है. डीसी ने नोवामुंडी की भौगोलिक स्थिति, इस क्षेत्र में स्थापित स्कूल, कॉलेज आदि की जानकारी ली. मौके पर डीपीओ जॉन जोसेफ बेंजामिन तिर्की, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंहदेव, बीसीओ सुमन कुमार सिंह, थाना प्रभारी बृजलाल राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें