बस की चपेट में आने से रिटायर्ड
रेलकर्मी की मौत, एनएच जाम चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर हादसा चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य सड़क (एनएच-75) स्थित पोटका शिव मंदिर के समीप बस की चपेट में आने से एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी पोडेराम जामुदा की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-75 जाम कर दिया. घटना गुरुवार शाम पांच बजे की है. पोडेराम […]
रेलकर्मी की मौत, एनएच जाम
चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर हादसा
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य सड़क (एनएच-75) स्थित पोटका शिव मंदिर के समीप बस की चपेट में आने से एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी पोडेराम जामुदा की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-75 जाम कर दिया. घटना गुरुवार शाम पांच बजे की है. पोडेराम जामुदा चक्रधरपुर बाजार से कियापता गांव अपने घर जा रहे थे. इस दौरान चाईबासा की ओर से आ रही चुनमुन बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया. इससे आक्रोशित लोगों ने पोटका में सड़क जाम कर दिया. जाम साढ़े चार घंटे तक रहा.