चाईबासा : अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी अनुसचिवीय कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले समाहरणालय संवर्ग के 150 लिपिक हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण के कारण जाति, आवासीय, आय, ट्रेजरी आदि का काम ठप रहा. संघ ने 2014 में सेवानिवृत्त होने वाले लिपिकों को इस हड़ताल से अलग रखा है.
मौके पर जयद्रथ दोंगो, पूर्णचंद पाड़ेया, दर्शन कर्मकार, मनोज कुंटिया, सदानंद रजक, उमेश प्रसाद, हलीम अख्तर, विल्सन डांगा, गुमदी अल्डा, श्याम किशोर प्रसाद आदि उपस्थित थे.