पिस्टल के साथ भाजपा नेता गिरफ्तार

दबिश. राजनगर व मुफ्फसिल पुलिस ने की छापेमारी, एक दर्जन कारतूस बरामद चाईबासा : भाजपा नेता जेनाराम पूर्ति को शनिवार की दोपहर पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जेनाराम के पास से एक पिस्तौल तथा एक दर्जन गोली बरामद की गयी है. जेनाराम पर हथियार सप्लाई करने का आरोप है. जेनाराम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 5:57 AM

दबिश. राजनगर व मुफ्फसिल पुलिस ने की छापेमारी, एक दर्जन कारतूस बरामद

चाईबासा : भाजपा नेता जेनाराम पूर्ति को शनिवार की दोपहर पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जेनाराम के पास से एक पिस्तौल तथा एक दर्जन गोली बरामद की गयी है. जेनाराम पर हथियार सप्लाई करने का आरोप है. जेनाराम की निशानदेही पर राजनगर में छापामारी जारी है. गुप्त सूचना पर शनिवार को मुफ्फसिल पुलिस ने राजनगर पुलिस के साथ मिलकर टेकासाही स्थित भाजपा नेता जेनाराम पूर्ति के आवास पर दबिश दी. इस दौरान भाजपा नेता घर पर ही था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जांच में उसके घर से एक पिस्तौल व करीब एक दर्जन जिंदा गोली बरामद हुई. गिरफ्तारी के बाद उसे पूछताछ के लिए मुफ्फसिल थाना लाया गया. जहां से राजगनर पुलिस उसे अपने साथ ले गयी.
घर पर छुपा रखा था हथियार: पुलिस ने पहले भाजपा नेता के घर को चारों ओर से घेर लिया. अचानक घर में आये पुलिस को देख भाजपा नेता जेनाराम भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली. जेनाराम की निशानदेही पर राजनगर अंचल से भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच चलने की बात कहकर खुलासे से इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version