बिजली चोरी मामले में दो के खिलाफ केस
नोवामुंडी : विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को औचक छापेमारी अभियान चलाया. इसमें अवैध तरीके से हुकिंग कर बिजली की चोरी करने के आरोप में लखनसाई के शिव चरण लोहार व स्टेशन रोड के मदन पोद्दार के खिलाफ नोवामुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिव चरण लोहार पर बीस […]
नोवामुंडी : विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को औचक छापेमारी अभियान चलाया. इसमें अवैध तरीके से हुकिंग कर बिजली की चोरी करने के आरोप में लखनसाई के शिव चरण लोहार व स्टेशन रोड के मदन पोद्दार के खिलाफ नोवामुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिव चरण लोहार पर बीस हजार रुपये व मदन पोद्दार पर दस हजार रुपये का राजस्व चोरी करने के मामले में भादवि की धारा 135 के तहत दर्ज किया गया है.