युवती का शव मिला, हत्या का संदेह

बड़बिल : घसीपुरा थाना अंतर्गत एनएच-215 स्थित कुमड चौक के पास से पुलिस ने अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया. युवती की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मान रही है कि युवती की हत्या कहीं और की गयी है. इसके बाद शव यहां लाकर फेंका दिया गया. पुलिस ने शव को जब्त कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 5:58 AM

बड़बिल : घसीपुरा थाना अंतर्गत एनएच-215 स्थित कुमड चौक के पास से पुलिस ने अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया. युवती की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मान रही है कि युवती की हत्या कहीं और की गयी है. इसके बाद शव यहां लाकर फेंका दिया गया. पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है कि हत्या से पूर्व युवती के साथ बलात्कार हुआ है या नहीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही साफ होगा.