छऊ कलाकारों को मिले सुविधा
बनमालीपुर. छऊ नृत्य महोत्सव में कलाकारों ने िदखायी प्रतिभा, बोले अतिथि चक्रधरपुर : छऊ नृत्य को जीवित रखना हम सभी की जिम्मेवारी है. कोल्हान कला संस्कृति विकास मंच का निबंधन जल्द से जल्द हो. इसके लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. उक्त बातें बनमालीपुर गांव में रविवार को रथयात्रा के अवसर में आयोजित तीन दिवसीय […]
बनमालीपुर. छऊ नृत्य महोत्सव में कलाकारों ने िदखायी प्रतिभा, बोले अतिथि
चक्रधरपुर : छऊ नृत्य को जीवित रखना हम सभी की जिम्मेवारी है. कोल्हान कला संस्कृति विकास मंच का निबंधन जल्द से जल्द हो. इसके लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. उक्त बातें बनमालीपुर गांव में रविवार को रथयात्रा के अवसर में आयोजित तीन दिवसीय छऊ नृत्य महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जेबी तुबिद ने कही. उन्होंने कहा कि सरायकेला-खरसांवा की तर्ज पर इस क्षेत्र के छऊ कलाकारों को भी सरकार की ओर से सुविधा दी जाये. बनमालीपुर में भव्य छऊ नृत्य कार्यक्रम होता था ये मैने सुना था. लेकिन आज देख भी लिया. सही मायने में पूर्व विधायक श्री उरांव द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय योग्य है. इस तरह की कार्यक्रम से क्षेत्र के कलाकारों को बेहतर प्लेटफाॅर्म मिलता है.
तीन दिवसीय इस महोत्सव में सरायकेला-खरसावां, ओड़िशा, मयूरभंज, चक्रधरपुर के छऊ कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. रामायण, महाभारत से जुड़ी, राम लक्ष्मण, लव कुश, महिषासुर बद्ध, लंका दहन आदि पाठ को छऊ नृत्य से जीवंत किया. समापन समारोह में पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष लाल मुनी पुरती, जिप सदस्य सानगी बारना, जिप सदस्य रतन लाल बोदरा आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को कोल्हान कला संस्कृति विकास मंच के सचिव सुखराम उरांव व उनकी धर्मपत्नी नवमी उरांव द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.