7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1200 लीटर शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

लतरशिखा अंचल में पुलिस व उत्पात विभाग की छापेमारी थाने में 12 नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज गिरफ्तार दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत लतरशिखा अंचल में रविवार को पुलिस व उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त कर दो लोगों को […]

लतरशिखा अंचल में पुलिस व उत्पात विभाग की छापेमारी

थाने में 12 नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
गिरफ्तार दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा
चाईबासा : मुफ्फसिल थानांतर्गत लतरशिखा अंचल में रविवार को पुलिस व उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त कर दो लोगों को गिरप्तार किया है. इनमें धनसिंह नाग व शिवचरण टूटी शामिल है. पुलिस ने मौके से से 1200 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब, 12000 किलो जाबा महुआ, पांच क्विंटल महुआ व एक ट्रक शराब बनाने का सामान जब्त किया. वहीं 12 अभियुक्त गुरुचरण सिंह-1, लोकोन सुंडी, गुरुबान सिंह-2, बुधराम टूटी, जयपाल नाग, राम सिंह नाग, डेनियल सुंडी, नारायण नाग, कानुराम नाग, मानकीलाल नाग, जोमेन सांडिल व मानकी बानसिंह के खिलाफ नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
तीन बस्तियों में एक साथ हुई छापेमारी :आबकारी इंस्पेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि काफी समय से चाईबासा व आसपास के अंचल में अवैध चुलाई शराब की बिक्री बढ़ गयी थी. सूत्रों से सूचना मिली कि शराब लतरशिखा अंचल से सप्लाई की जा रही है. लतरशिखा अंचल में अवैध रूप से व्यापक पैमाने पर महुआ चुलाई शराब बनायी जा रही है. इसके आधार पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिगविजय सिंह के सहयोग से रविवार की दोपहर लतरशिखा अंचल के बानसिंह साही, नाग बस्ती व गुटू साही में एक साथ दबिश दी गयी. तीनों बस्तियों से शराब जब्त किया गया. गुटूसाई पहाड़ी क्षेत्र में महुआ शराब बनाने का अस्थायी चूल्हा लगाया गया था. जहां से ट्यूब में भरी 1200 लीटर अवैध चुलाई मिली. शराब बनाने के लिये फुलाये गये 12000 किलो जाबा महुआ जब्त किया गया. बोरे में भर कर रखे गये पांच क्विंटल भी बरामद हुआ था.
भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान जब्त कर ले गयी पुलिस
तोड़ी गयी अस्थायी भट्ठियां
इस दौरान वहां बनाये गये अस्थायी भट्टी को तोड़ दिया गया. जहां से काफी मात्रा में डेक्ची, बर्तन, पाइप, ड्रम आदि सामान बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ पिछले पांच दिनों से उत्पाद विभाग छापेमारी कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें