10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर जाकर टैक्स वसूलेंगे केंद्र के कर्मी

नप कार्यालय के समक्ष खुला जन सुविधा केंद्र चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय के समीप भवन में जन सुविधा केंद्र का उदघाटन सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता ने किया. मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि जन सुविधा केंद्र खोलने से टैक्स जमा करने में लोगों को काफी सहुलियत होगी. लोग अपना […]

नप कार्यालय के समक्ष खुला जन सुविधा केंद्र

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय के समीप भवन में जन सुविधा केंद्र का उदघाटन सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता ने किया. मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि जन सुविधा केंद्र खोलने से टैक्स जमा करने में लोगों को काफी सहुलियत होगी. लोग अपना टैक्स आसानी से जमा कर सकते है. उन्होंने कहा कि नगर पर्षद का रेवन्यू बढ़ाने के लिए समय पर टैक्स जमा करे. ताकि शहर का विकास हो सके. उदघाटन समारोह में सीओ नीतू कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्णदेव साह, उपाध्यक्ष आनंद कसेरा,
आरईओ के एसडीओ श्रवण कुमार शर्मा उपस्थित थे. जन सुविधा केंद्र का संचालन स्पायरो सॉफ्टेवयर प्राइवेट लिमिटेड करेगी. सुविधा केंद्र में कार्यरत कर्मचारी घर-घर जा कर टैक्स वसूलेंगे.
पानी, घर, दुकान, शहर के होर्डिंग में लगे विज्ञापन आदि का टैक्स जमा लिया जायेगा. व्यावसायिक व घरेलू टैक्स देने में विलंब करने पर जुर्माना लगाया जायेगा. व्यवसायी पर पांच हजार व घरेलू पर दो हजार रुपये का जुर्माना तय किया गया है. सभी प्रकार के टैक्स को ऑनलाइन भरा जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद दिनेश जेना, लीला प्रसाद, उपेंद्र रजक, विनय बर्मन, मो रसीद अंसारी, मायारानी मल, मैनेजिंग डायरेक्टर विश्वजीत कुमार, डायरेक्टर राजेश कुमार, रवि भारती समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें