11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारंडा सीमवर्ती क्षेत्रों में तेज होगा नक्सली विरोधी अभियान

मनोहरपुर/किरीबुरू : सारंडा व सीमावर्ती क्षेत्र में पुन: लाल आतंक का साया मंड़राने लगा है. .सारंडा का विशाल जंगल क्षेत्र ओड़िशा राज्य की सीमाओं से सटे होने के कारण बिना दोनों राज्यों की पुलिस के आपसी सामंजस्य के बिना इस समस्या पर विराम लग पाना संभव नहीं है. यही कारण है कि दोनों राज्यों से […]

मनोहरपुर/किरीबुरू : सारंडा व सीमावर्ती क्षेत्र में पुन: लाल आतंक का साया मंड़राने लगा है. .सारंडा का विशाल जंगल क्षेत्र ओड़िशा राज्य की सीमाओं से सटे होने के कारण बिना दोनों राज्यों की पुलिस के आपसी सामंजस्य के बिना इस समस्या पर विराम लग पाना संभव नहीं है.
यही कारण है कि दोनों राज्यों से संबंधित जिले के पुलिस पदाधिकारी अपनी रणनिती तैयार करने में जुट गये हैं.पिछले दिनों सारंडा व सीमावर्ती क्षेत्रों में घटित घटनाओं के बाद लगातार दोनों राज्यों की पुलिस सामंजस्य स्थापित कर नक्सल विरोधी अभियान की तैयारी कर रही है.इसी के मद्देनजर सोमवार को राउरकेला के आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में उच्च स्तरीय एंटी नक्सल ऑपरेशन की बैठक की गयी.
बैठक में विगत दिनों ओड़िशा पुलिस द्वारा केवलांग थाना के सान बालिजोर के सिलकोटी जंगल से मुठभेड़ के बाद फरार नक्सलियों को गिरफ्तार करने की योजना तैयार करने,कोपसिंगा बाजार क्षेत्र में पीएलएफआइ द्वारा व्यापारी की हत्या पर चर्चा किये जाने की सूचना है.
हालांकि बैठक के बारे में दोनों जिलों के पुलिस पदाधिकारियों ने किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में दोनों राज्यों की पुलिस सारंडा व सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान जोरशोर से चलायेगी.बैठक में चाईबासा जिले के पुलिस कप्तान माइकल एस राज,
पुलिस उप महानिदेशक शंभु ठाकुर, राउरकेला पुलिस कप्तान अनिरुद्ध सिंह, पुलिस उप महानिदेशक आरके शर्मा, सीआरपीएफ सहायक समादेष्टा हिमांशु कुमार, जिलापाल भूपेंद्र सिंह पुनिया, क्योंझर पुलिस कप्तान राजेश उत्तम राव पंडित आदि पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें