28 युवतियों को कराया मुक्त
लड़कियों को तमिलनाडु ले जा रही संस्था पर कार्रवाई की मांग आठ नाबालिगों को चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी में भेजा गया मनोहरपुर : शनिवार की शाम टाटानगर-एलेप्पी एक्सप्रेस से अवैध तरीके से कोल्हान के विभिन्न प्रखंडों से तमिलनाडु के पेरेंदुराई ले जा रही 28 युवतियों को राजकीय रेल थाना मनोहरपुर की पहल पर मुक्त कराया गया […]
लड़कियों को तमिलनाडु ले जा रही संस्था पर कार्रवाई की मांग
आठ नाबालिगों को चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी में भेजा गया
मनोहरपुर : शनिवार की शाम टाटानगर-एलेप्पी एक्सप्रेस से अवैध तरीके से कोल्हान के विभिन्न प्रखंडों से तमिलनाडु के पेरेंदुराई ले जा रही 28 युवतियों को राजकीय रेल थाना मनोहरपुर की पहल पर मुक्त कराया गया है. मुक्त युवतियों में आठ नाबालिग हैं. जिन्हें जीआरपी मनोहरपुर ने चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी, चाईबासा भेज दिया गया है, जबकि अन्य 20 युवतियों को नोवामुंडी/जगन्नाथपुर बीडीओ द्वारा भेजे गये वाहन से जगन्नाथपुर थाना भेज दिया गया है. युवतियों को मनोहरपुर जीआरपी थाने में स्वास्थ जांच करायी गयी.
युवतियों को तमिलनाडु ले जा रही एनजीओ मंथन के समन्यवक बिहारशरीफ निवासी आजाद अली समेत मो शमशार,रतना सिंकू,रोहित कुमार पान,गुरवा मुंडा,रोंगन बोबोंगा,मुचिया बोबोंगा को जगन्नाथपुर थाना को सौंप दिया गया है. मौके पर जीआरपी के पुलिस निरिक्षक एनएन. पांडे समेत चक्रधरपुर जीआरपीम थाना प्रभारी गिरिश कुमार,मनोहरपुर जीआरपी थाना प्रभारी राम कुमार सिंह,श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी पवन जी,मनोहरपुर के थाना प्रभारी गिरवरधारी प्रसाद केशरी,सीडब्लूएस के विकास तिवारी,शिकायतकर्ता घनश्याम बड़ाईक समेत
आदिवासी समन्वय समिति के संयोजक सुशील बारला आदि उपस्थित थे.
श्रम प्रवर्त्तन,कल्याण विभाग करेगा कार्रवाई : मनोहरपुर प्रखंड के श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी पवन ने बताया कि युवतियों को तमिलनाडु ले जाने के संबंध में कोई भी अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला है. जबकि बाहर काम पर किसी भी युवती को ले जाने के लिए कल्याण विभाग की अर्हताएं भी पूरी करनी होती है.मामले में दोनों विभाग के द्वारा कार्रवाई की जायेगी.