ओलिंपिक में चयनित खिलाड़ियों के लिए हो इनाम की घोषणा
चाईबासा : झारखंड से ओलंपिक के लिए चयनित खिलाड़ियों के लिए इनाम की घोषणा की जानी चाहिए. भाजपा नेता सह टीएसी सदस्य जेबी तुबीद ने सरकार से यह मांग की है. उन्होंने कहा इससे उनका मनोबल बढ़ेगा. निक्की प्रधान को उन्होंने बधाई दी है. उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि रियो ओलंपिक में निक्की के […]
चाईबासा : झारखंड से ओलंपिक के लिए चयनित खिलाड़ियों के लिए इनाम की घोषणा की जानी चाहिए. भाजपा नेता सह टीएसी सदस्य जेबी तुबीद ने सरकार से यह मांग की है. उन्होंने कहा इससे उनका मनोबल बढ़ेगा. निक्की प्रधान को उन्होंने बधाई दी है. उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि रियो ओलंपिक में निक्की के प्रदर्शन से झारखंड का गौरव बढ़ेगा. झारखंड की कई हॉकी खिलाड़ियों ने पहले भी विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में भारतीय टीम को विजय दिलायी है. अब निक्की से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने ओलंपिक में झारखंड और भारत का झंडा बुलंद करने के लिये निक्की को प्रेरित किया है. इसी तरह तीरंदाजी टीम में शामिल झारखंड की दीपिका कुमारी और लक्ष्मीरानी मांझी से भी काफी उम्मीदें हैं.