14 वर्ष में नपा को मिले 97. 56 लाख, खर्च हुए 1.80 लाख

बड़बिल : राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाने वाला बड़बिल शहर बीते दो सप्ताह से बीमार है. शहर का विकास व साफ़-सफाई का जिम्मा नगरपालिका का है. नपा में 15 वार्ड में करीब 75 हज़ार से ज्यादा लोग रहते हैं. आरटीआइ से मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2002 से 10 सितंबर 2015 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 3:16 AM

बड़बिल : राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाने वाला बड़बिल शहर बीते दो सप्ताह से बीमार है. शहर का विकास व साफ़-सफाई का जिम्मा नगरपालिका का है. नपा में 15 वार्ड में करीब 75 हज़ार से ज्यादा लोग रहते हैं. आरटीआइ से मिली जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2002 से 10 सितंबर 2015 के बीच नपा को स्वच्छ अभियान के लिए 97 लाख 56 हज़ार 163 रुपए मिले.

इसमें से नप ने 1 लाख 80 हजार 205 रुपए खर्च किये. दूसरी ओर शहर में डेंगू मरीजों की संख्या 593 पहुंच गयी है. रक्त जांच कराने वाले संदिग्ध मरीजों संख्या 1892 पहुंच गयी है. दूसरी तरफ प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी के साथ शहर से डेंगू को हटाने में जुटी है.

बड़बिल
नपा के पास पैसे होने के बावजूद शहर को बीमार बनाया
आज लौह अयस्क कंपनियों के सहारे सफाई करा रही शहर की गंदगी

Next Article

Exit mobile version