राशन बांटने में गड़बड़ी, एसडीओ ने की कार्रवाई

राशन डीलर और दो महिला समिति निलंबित चाईबासा : राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर जगन्नाथपुर के एसडीओ इश्तियाक अहमद ने कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत कोरकट्टा गांव के डीलर मनोज कुमार, जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत वासुदेवपुर गांव की मां दुर्गा महिला समिति और नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत मेरलगाड़ा गांव की मां लक्ष्मी महिला समिति को निलंबित कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 6:23 AM

राशन डीलर और दो महिला समिति निलंबित

चाईबासा : राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर जगन्नाथपुर के एसडीओ इश्तियाक अहमद ने कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत कोरकट्टा गांव के डीलर मनोज कुमार, जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत वासुदेवपुर गांव की मां दुर्गा महिला समिति और नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत मेरलगाड़ा गांव की मां लक्ष्मी महिला समिति को निलंबित कर दिया है. डीलर पर ग्रामीणों ने राशन नहीं देने का आरोप लगाया था. एमओ ने जांच में सही पाया था. वहीं समिति पर राशन आवंटन में गड़बड़ी,
सही समय पर राशन न देकर लाभुकों को दौड़ाने आदि का आरोप था. दूसरी ओर नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत मेरलगाड़ा गांव की मां लक्ष्मी महिला समिति को चेतावनी देकर एसडीओ ने कार्यमुक्त कर दिया. समिति के खिलाफ ग्रामीणों ने मुखिया से शिकायत की थी. मुखिया की अनुशंसा पर समिति के खिलाफ जांच की गयी. एमओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गयी.

Next Article

Exit mobile version