नक्सली बंदी में ट्रक फूंकने का आरोपी राजेश गिरफ्तार

उरमाल से शनिवार की सुबह चौका पुलिस ने दबोचा चोरी की बाइक से आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा था एनएच 33 पर नागासेरेंग में ट्रक फूंकने में राजेश महतो था संलिप्त चांडिल : बीते 16 फरवरी को नक्सली बंदी के दौरान ईचागढ़ में ट्रक जलाने सहित लूट, डकैती व कई मामलों के आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 12:45 AM

उरमाल से शनिवार की सुबह चौका पुलिस ने दबोचा

चोरी की बाइक से आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा था
एनएच 33 पर नागासेरेंग में ट्रक फूंकने में राजेश महतो था संलिप्त
चांडिल : बीते 16 फरवरी को नक्सली बंदी के दौरान ईचागढ़ में ट्रक जलाने सहित लूट, डकैती व कई मामलों के आरोपी राजेश महतो को चौका पुलिस ने शनिवार की सुबह उरमाल से गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि वह चोरी की बाइक से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने चौका जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई की. आरोपी राजेश महतो चौका थानांतर्गत जरगु गांव का रहने वाला है. थाना प्रभारी ने बताया कि 16 फरवरी को ईचागढ़ थानांतर्गत एनएच-33 पर नागासेरेंग में ट्रक जलाने में राजेश संलिप्त था.
उसने ट्रक जलाने में शामिल अन्य आरोपियों का नाम बताया है. वह चौका कांड्रा रोड स्थित डिवाइन कंपनी से लोहा चोरी मामले में शामिल था. राजेश महतो रांची, गुमला, लातेहार व रड़गांव में छिपकर रह रहा था. रड़गांव के छोटू मिया के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देता था. उन्होंने बताया कि राजेश महतो पर लूट, डकैती व अन्य कई मामले चौका व ईचागढ़ थाना में दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version